नए कानूनों को लेकर पुलिस ने अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।पंतनगर थाने में नए कानून को लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर क्षेत्र वासियों को…

नए कानूनों को लेकर पुलिस ने अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया


रिपोर्ट ÷धर्मपाल सिंह (संपादक)
पंतनगर थाने में नए कानून को लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर क्षेत्र वासियों को कानून में हुए बदलाव के बारे में बताया। इस दौरान स्कूली बच्चों को भी कानून के नए नियमों की जानकारी दी। वहीं पंतनगर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कोहली ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, व्यापारी तथा स्थानीय लोगों को बुलाकर गोष्ठी की। इसमें नए कानूनों को उनके सही क्रियानगला के लिए बारीकियों को समझाया। अब पुलिस नए कानूनों के त तलाशी और गिरफ्तारी के दौरान वीडियोग्राफी करने, वीडियो को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखने, 90 दिन के भीतर शिकायकर्ता को जांच रिपोर्ट सौंपने, गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने, सहित कार्य करेगी। इस मौके पर छात्र-छात्राएं, युवा वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, महिला संगठन, आंगनबाड़ी कमेटी, सीएलजी प्रतिनिधि आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।