जिनकी सरकार ही नहीं वे विकास कहां से कराएगे? : बाली

0
Spread the love

जिनकी सरकार ही नहीं वे विकास कहां से कराएगे? : बाली

काशीपुर।( उपभोक्ता खबर )भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने अपना धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है। वह जिस क्षेत्र में भी जा रहे हैं वहां भयंकर ठंड के बावजूद माहौल गरम हो जाता है और मतदाता उन्हें गले लगा कर पूरे समर्थन का विश्वास दिला रहे हैं।

 

दीपक बाली ने आज दिन निकलते ही 9:00 बजे से आवास विकास गेट से जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने आवास विकास के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से अनुरोध किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में आपके बीच चुनाव मैदान में भेजा है यदि आपका आशीर्वाद मिला तो काशीपुर को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लिहाजा इस बार मतदाता किसी के बहकावे में ना आए अन्यथा उन्हें बाद में बहुत पछताना पड़ेगा क्योंकि विरोधी प्रत्याशी झूठे वादे करके वोट तो मांग रहे हैं मगर विकास कहां से कराएंगे उनके पास इस बात का जवाब नहीं। जनता उनसे पूछे कि चुनाव जीत कर कहां से विकास कराओगे? चुनाव प्रचार के दौरान ही वह अग्रसेन पार्क में कलश यात्रा में पहुंचे और उसे रवाना किया। चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ वार्ड प्रत्याशी पुष्कर बिष्ट तेजवीर सिंह चौहान नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू पीयूष प्रधान बिट्टू राणा रविंद्र राणा मोनू चौधरी निखिल सेतिया के के अग्रवाल मनोज जग्गा मुकेश चावला हरीश सिंह अमन बाली करनवीर सिंह जगत बिष्ट राधेश्याम प्रजापति सर्वेश बाली मोहित कुमार राहुल कुमार सुशील शर्मा रोहित सेतिया इशान शर्मा व उमेश कंबोज पवित्र शर्मा अमित सक्सेना सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं ने बाली का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और महिलाओं व बुजुर्गों ने उन्हें मिठाई खिलाकर तिलक कर पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.