तांत्रिक बोला- आधी रात को आना, घरवालों को बिना बताए खुफिया अड्डे पर पहुंच गई लड़की, फिर…

0 11
Siv arora
Spread the love

तांत्रिक बोला- आधी रात को आना, घरवालों को बिना बताए खुफिया अड्डे पर पहुंच गई लड़की, फिर…

उत्तर प्रदेश के बरेली में पूजा के बहाने बुलाकर एक तांत्रिक ने लड़की का अपहरण कर लिया. फिर उसे किसी सुनसान जगह पर ले गया. लेकिन पुलिस की होशियारी से तांत्रिक पकड़ा गया. आखिर क्या है ये पूरा मामले जानते हैं…

उत्तर प्रदेश के बरेली में तंत्र-मंत्र की क्रिया के बहाने एक तांत्रिक ने 14 साल की लड़की का अपहरण कर लिया. उसने लड़की से कहा था कि घर में किसी को मत बताया, बस आधी रात को मेरे पास आ जाना. मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा. लड़की को गुस्सा बहुत आता था. इसलिए परिजन उसका इलाज करवाने कुछ दिन पहले उसे तांत्रिक के पास लाए थे. बस तांत्रिक ने इसी बात का फायदा उठाया. लड़की को बहला-फुसला कर एक दिन अपने पास बुला लिया और उसका किडनैप कर लिया.

उधर, बेटी घर से गायब हुई तो परिवार वाले टेंशन में आ गए. उन्होंने पुलिस को इसकी तहरीर दी. पुलिस ने फिर जल्द ही मोबाइल सर्विलांस की मदद से तांत्रिक के खुफिया अड्डे का पता लगाया. वहां से लड़की को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया. तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

 

मामला बरेली के फरीदपुर इलाके का है. परिवार ने बताया कि वो बेटी के इलाज के लिए उसे तांत्रिक के पास ले गए थे. फिर तांत्रिक ने उसे बहलाकर बहाने से अपने पास बुलाया और उसे अगवा कर ले गया.

खुफिया अड्डे पर ले गया तांत्रिक

उन्हें किसी ने सलाह दी कि नातिन का इलाज वो पंकज तांत्रिक से करवाएं. टीचर अपनी छात्रा को इस तांत्रिक के पास ले गए. छात्रा परिवार वालों के साथ तांत्रिक से तंत्र-मंत्र के जरिए अपना इलाज करवा रही थी. मंगलवार को तांत्रिक ने रात में 12:00 बजे आने को कहा. छात्रा भी तांत्रिक के बताए अनुसार परिवार से छुपकर उसके अड्डे पर पहुंच गई. इसके बाद वह छात्रा का अपरहण करके उसे खुफिया अड्डे पर ले गया.

तांत्रिक भी गायब मिला

छात्रा को लापता देख परिवार तांत्रिक के यहां पहुंचा तो तांत्रिक भी गायब था. सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तांत्रिक का मोबाइल सर्विलांस पर डाला. उसकी लोकेशन पुवायां के बुधिया गांव में पाई गई, पुलिस ने घेराबंदी कर तांत्रिक को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया. छात्रा ने बताया की तांत्रिक ने गुमराह करके उसे बुलाया. पता लगा कि उसकी शादी नहीं हुई थी. कई महिलाओं और लड़कियों को वो इसी तरह निशाना बन चुका है. फिर उनके साथ गलत हरकतें भी कर चुका है. इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्रा के बयान दर्ज किए गए हैं. तांत्रिक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.