एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत अमरिया मार्ग पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया

0
Spread the love

एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत अमरिया मार्ग पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया

चेकिंग के दौरान दो वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करती पायी गई जिस पर उनके विरुद्ध सीज कार्यवाही की गई। इसी प्रकार एक अन्य वाहन टैक्स जमा कराए बगैर संचालित होते पायी गई, इस वाहन को भी सीज कर दिया गया। एक ईको वाहन जोकि मानक के विपरीत अवैध रूप से सीएनजी किट लगाकर निर्धारित क्षमता 7 सीटों के स्थान पर 12 सवारी का परिवहन करती पायी गयी, उक्त वाहन के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। यातायात नियमों के विरुद्ध संचालित होने वाली इन वाहनों के विरुद्ध की गई प्रवर्तन कार्यवाही से 88000 प्रशमन शुल्क वसूला गया, साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन न करने हेतु जागरूक भी किया गया।

उक्त प्रवर्तन कार्यवाही के अतिरिक्त मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रोडवेज बसों की चेकिंग की गई, बसों के भौतिक निरीक्षण में कुछ बसों के खिड़कियों के शीशे टूटे पाए गए, तीन बसों में अग्निशमन यंत्र की वैधता समाप्त पाई गई। जिस पर सहायक प्रबंधक रोडवेज डिपो पीलीभीत को इन कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए साथ ही बसों पर चालक, परिचालक का नाम आपातकालीन फोन नंबर, सीट संख्या इत्यादि स्पष्ट रूप से लिखने एवं प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में आवश्यक नवीन प्राथमिक चिकित्सा सामग्री रखने के निर्देश दिए गए । ब्यूरो चीफ की पिंकी भारद्वाज की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.