महिला अपराधों के विरुद्ध कांग्रेस आंदोलन छेड़ेगी : अलका पाल

0 4
Spread the love

महिला अपराधों के विरुद्ध कांग्रेस आंदोलन छेड़ेगी : अलका पाल

काशीपुर। (उपभोक्ता खबर) उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति,पीसीसी सदस्य एवं महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल राज्य में बढ़ते महिला अपराधों पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विगत कुछ समय से महिलाओं और नाबालिकों से बलात्कार एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं की बाढ़ सी आई है।पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि बलात्कार एवं हत्या के मामले में भाजपा नेताओं की संलिप्तता राज्य के लिए एक गंभीर चिंता है। भाजपा सरकार के शासन में हरिद्वार में भाजपा मोर्चा की पदाधिकारी द्वारा अपनी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी से सामूहिक दुष्कर्म कराने का मामला मानवता को शर्मशार करने वाला है।

भाजपा सरकार में अंकिता भंडारी से लेकर हेमा नेगी,पिंकी हत्या कांड, चंपावत में नाबालिक से बलात्कार, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म,श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वाराहाट में नाबालिक दलित युवती से बलात्कार, देहरादूर में महिला को बंधक बना कर दुष्कर्म,रुद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या,तथा देहरादून आईएसबीटी में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनाएं मानवता तथा देवभूमि की आस्मिता को कलंकित करने वाली घटनाएं है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार महिला अपराध की इन घटनाओं को रोकने की बजाए इस प्रकार के अपराध करने वालों की मानो संरक्षक बनी हुई है।उत्तराखंड में भाजपा का असली चेहरा अब जनता के सामने आने लगा है। कांग्रेस पूरे प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.