विधायक शिव अरोरा ने विजय लक्ष्मी एनक्लेव मे विधायकनिधि से स्वीकृत हाईमाक्स लाइट का किया लोकार्पण

0 1
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने विजय लक्ष्मी एनक्लेव मे विधायकनिधि से स्वीकृत हाईमाक्स लाइट का किया लोकार्पण

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )गंगापुर रोड स्थित विजय लक्ष्मी एनक्लेव में विधायक शिव अरोड़ा ने हाईमाक्स लाइट का लोकार्पण किया, आज सुबह तड़के ही विधायक शिव अरोरा विजयलक्ष्मी एनक्लेव स्थित एक पार्क मे पहुँचे, जहाँ उन्होंने मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं स्थानीय लोगों व वहाँ के सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की,

तो विधायकनिधि से स्वीकृत उनके क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग हाईमाक्स लाइट का लोकार्पण किया,

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि यहाँ के स्थानीय लोगों की बहुत लंबे समय से एक बड़ी हाईमाक्स लाइट लगाने को लेकर मांग चली आ रही थी, जिसको आज लोकार्पण कर आमजन को समर्पित कर दिया गया, जिससे अब यह क्षेत्र दूधिया रोशनी से चम चमायेगा साथ ही रात्रि के समय में भी लोग पार्क में आवागमन कर सकेंगे व क्षेत्र में भी प्रकाश बना रहेगा।

विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर विधानसभा में कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा, उनका प्रयास है समग्र रुद्रपुर का चौमुखी विकास हो और क्षेत्र के कोने कोने मे विकास की गंगा पहुंचे।

इस दौरान जीतेन्द्र पंत, विजय बहादुर, सूर्यमणि मिश्रा, अरुण मेहता, सुनील कुमार, दर्शन सिंह, अशोक विश्वास, लाखन सिंह, मुकेश पाल, जीतेन्द्र संधू, मोर सिंह यादव, चंद्रपाल, रमेश पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.