विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम काशीपुर द्वारा किया गया भिन्न भिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम काशीपुर द्वारा किया गया भिन्न भिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम


रिपोर्टर -ललिता कौर
काशीपुर। (उपभोक्ता खबर) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, जिला अधिकारी महोदय एवं शहरी विकास निदेशालय के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम काशीपुर द्वारा एक हरे-भरे भविष्य की ओर सुंदर पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। और
नगर निगम परिसर, कारगिल स्मृति पार्क, एबीसी सेंटर, विवेकानंद पार्क आदि स्थान पर वृक्षारोपण लगाई गई।इस आयोजन का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं था, बल्कि प्रकृति से प्रेम, स्वच्छता का संकल्प और धरती माँ के प्रति आभार प्रकट करना भी था। वहीं”मां पर्यावरण एवं सामाजिक सेवा संस्था” द्वारा नगर निगम को 51 नीम के पेड़ों का भेंट प्रदान किया गया — जो न केवल पर्यावरण की रक्षा में सहायक होंगे, बल्कि आगामी वर्षों तक शुद्ध वायु एवं हरियाली की सौगात बनकर नगर को लाभान्वित करेंगे। यह योगदान संस्था की पर्यावरण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस दौरान
स्वयं सहायता समूह, NGO – द नर्सरी क्लब, मां पर्यावरण एवं सामाजिक सेवा संस्था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पार्षद वार्ड संख्या 33 -दीपा पाठक पार्षद वार्ड संख्या 8 – कुलदीप शर्मा, साथ ही नगर निगम के समर्पित अधिकारी एवं कर्मचारी
संजय कापड़ी एवं कमल मेहता – सहायक नगर आयुक्त
मनोज बिष्ट – सफाई निरीक्षक, शिवेंद्र सिंह खनायत – लेखाकार, जफर – सिटी मिशन मैनेजर एहतेशाम – एसबीएम विशेषज्ञ जितेंद्र देवांतक सुपरवाइजर –भगवान दास, श्री राजेश एवं अन्य कर्मठ कर्मचारीगण मौजूद रहे