
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम एवं पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का लिया जायजा


पीलीभीत निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, ड्यूटी कक्ष एवं पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का मण्डी समिति पीलीभीत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह देखा गया कि स्ट्रांग रूम बनाने हेतु पर्याप्त स्थान, आयोग के मानकों के अनुरूप हैं, मतगगणना हेतु स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ई0वीएम व वीवीपैट ले जाने सम्बन्धी वैरिकेटिंग व्यवस्था के लिए मार्ग निर्धारित हेतु स्ट्राग रूम के आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण के दौरान मण्डी स्थल में स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को विधानसभा वार देखा। इस दौरान स्ट्रांग रूम से वोटिंग मशीन प्राप्त करने व मतगणना स्थल तक ले जाने सम्बन्धी वेरिकेटिंग व्यवस्था का जायजा लिया। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा हेतु फोर्स के रूकने का स्थान एवं प्रवेश हेतु अलग अलग प्रवेश द्वारों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ऋतु पूनिया, मण्डी सचिव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।