कृष्ण विहार कॉलोनी में जल भराव की समस्या से आम जनमानस का घरों से निकलना हुआ दूभर_सपा नेत्री निशा खान के नेतृत्व में जल्द मिलेंगे डीएम रुद्रपुर से कॉलोनी के लोग

कृष्ण विहार कॉलोनी में जल भराव की समस्या से आम जनमानस का घरों से निकलना हुआ दूभर_सपा नेत्री निशा खान के नेतृत्व में जल्द मिलेंगे डीएम रुद्रपुर से कॉलोनी के लोग


रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) कृष्ण विहार कॉलोनी में रह रहे परिवारों का आज सब्र का बांध कब टूट गया जब समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव निशा खान कॉलोनी में भ्रमण कर वहां के लोगों की समस्याओं को सुना कॉलोनी वासियों द्वारा बताया गया कि जल भराव की समस्या का आलम यह है इस कॉलोनी के बिल्डर ने जो प्लॉट काटे हैं वह तालाबों में तब्दील हुए पड़े हैं स्कूल जाते समय बच्चों के साथ हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है, यहां तक की एक बच्चा स्कूल जाते समय तालाब में तब्दील हो चुके प्लॉट में गिर गया कभी उसकी मां ने तालाब में कूद कर अपने उसे नोनीहाल बच्चों की जान बचाई आए दिन जहरीले सांप वहां घूमते रहते हैं कॉलोनी वासियों ने राष्ट्रीय सचिव निशा खान से बताया कि वह इस समस्या को लेकर कई बार रुद्रपुर के मेयर से भी मैं यहां के विधायक से भी अपनी पीड़ा बयां कर चुके हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही चुनाव के समय सिर्फ वोट हासिल करने के लिए रुद्रपुर में भाजपा के नेता यहां बड़े-बड़े दावे कर कर चले जाते हैं लेकिन बाद में कोई भी पलट कर कॉलोनी वासियों की सुध नहीं लेता, सपा राष्ट्रीय सचिव निशा खान ने कॉलोनी वासियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही रुद्रपुर जिला अधिकारी महोदय से मिलकर इस समस्या को गंभीरता के साथ रखा जाएगा और यदि अति शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सारी कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर किया जाएगा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जो इस समय बिल्डर की भूमिका में सक्रिय रहकर ज्यादा कार्य कर रहे हैं वह अपने कर्तव्य को भूल चुके हैं चुनाव के समय वह लोक लुभाने वाले कर जनता को भ्रमित करते हैं और जब सट्टा की कुर्सी पर बैठ जाते हैं तो वह उसी जनता से दूरी बना लेते हैं जिस जनता के वोटो के दम पर वह राजनीतिक शिखर की ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं निशा खान ने कहा यह कॉलोनी वासियों की पीड़ा नहीं है यह आम जनता की पीड़ा है और वह आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगी, इस मौके पर अनीता बांगा, राम सिंह सागर, सपना शुक्ला ममता रानी कौशल्या देवी शीला देवी, वह कॉलोनी वासी दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे,