टांडा कोतवाली में सिपाही ने सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली, मौत

Spread the love

रामपुर: टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही अंकित सिंह ने रविवार देर शाम थाना परिसर में अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा कि अंकित जमीन पर गिरा पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी।

दो साल से टांडा में थी तैनाती

बुलंदशहर के ग्राम डलना, पोस्ट खानपुर निवासी अंकित सिंह (28) वर्ष 2018 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। दो साल पहले उसकी तैनाती रामपुर के टांडा कोतवाली में हुई थी। ड्यूटी के दौरान वह टांडा के मोहल्ला नबाबपुरा में किराए के मकान में रह रहा था।

फोन पर बात करते-करते मारी गोली

रविवार शाम करीब सात बजे अंकित अपनी सरकारी रायफल लेकर ड्यूटी के लिए निकल रहा था। इसी दौरान वह थाना परिसर में रुका और फोन पर बात करने लगा। बातचीत के दौरान उसने अचानक अपनी रायफल को ठोड़ी के नीचे लगाया और ट्रिगर दबा दिया। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

अधिकारी मौके पर पहुंचे, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अतुल कुमार श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी (सीओ) कीर्ति निधि आनंद कोतवाली पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

मोबाइल कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच जारी

सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार गौरव और नायब तहसीलदार अमित कुमार भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, थाना पुलिस ने अंकित के किराए के मकान पर भी जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सिपाही के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है।

एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया,

“टांडा में तैनात सिपाही अंकित ने थाना परिसर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। सिपाही के मोबाइल से सुराग मिलने की संभावना है।”

लगातार हो रही पुलिसकर्मियों की आत्महत्या की घटनाओं ने विभाग को चिंता में डाल दिया है। पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और कार्यभार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Comments are closed.