विधायकविधि से स्वीकृत ट्रांजिट कैम्प में हाईमाक्स लाइट का विधायक शिव अरोरा ने किया शुभारंभ, बटन दबाते ही जगमग हुआ फुटबॉल मैदान

0
Spread the love

विधायकविधि से स्वीकृत ट्रांजिट कैम्प में हाईमाक्स लाइट का विधायक शिव अरोरा ने किया शुभारंभ, बटन दबाते ही जगमग हुआ फुटबॉल मैदान

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैम्प स्थित फुटबॉल मैदान में विधायकविधि से स्वीकृत हाईमाक्स लाइट का बटन दबाकर किया शुभारंभ। आपको बता दे ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में बड़े खेल के मैदान के रूप में फुटबॉल ही गिना जाता है जहाँ शाम के समय अधेरा रहने की समस्या का विषय क्षेत्र के लोगो द्वारा विधायक को बताया गया था , जिसको देखते हुए विधायक शिव अरोरा ने फुटबॉल मैदान में हाईमाक्स लाइट लगाने की घोषणा की तो वही लोकार्पण करने पहुँचे विधायक शिव अरोरा के बटन दबाते ही जगमग नजर आया फुटबॉल मैदान । विधायक ने बताया लाइट की सुविधा होने से शाम के समय भी लोग उक्त मैदान में घूमने आ सकेंगे वही विधायक ने बताया कि आने वाले समय मे वह विभिन्न वार्डो में सोलर लाइट लगाने का कार्य भी करने वाले है, निश्चित रूप से किसी भी क्षेत्र के लिये खेल के मैदान में लाइट का होना अत्यंत आवश्यक है तो जिसका लाभ जनता व मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी मिलेगा ।।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, प्रीत ग्रोवर, शंकर विश्वास, आदेश भरद्वाज, राजेन्द्र राठौड़, विधान रॉय, विजय डे व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.