भागवत श्रवण से जन्म जन्मांतर के नष्ट होते पाप : अनूप महाराज 

0
Spread the love

भागवत श्रवण से जन्म जन्मांतर के नष्ट होते पाप : अनूप महाराज

हरदोई के ग्राम सियापुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए प्रभु श्रीराम व कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। व्यास ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म जन्मांतर के पापों का अंत भी होता है। राम जन्म के प्रसंग के दौरान श्रीराम विवाह प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मां सीता के विवाह के लिए हो रहे धनुष यज्ञ के दौरान जब कोई भी राजा धनुष नहीं तोड़ पाए तो जनक जी परेशान हो गए। इसके बाद गुरू विश्वामित्र जी बोले हे राम उठो और धनुष को तोड़कर जनक के संताप को दूर करो। गुरू की आज्ञा पाकर भगवान राम उठे और धनुष को तोड़ दिया। कथा में भक्तों को श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा भक्तों को श्रवण कराते हुए अनूप ठाकुर ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो अपने आप जेल के ताले खुल गए और वासुदेव की बेड़ियां खुल गई। वासुदेव एक टोकरी में लेकर भगवान को यमुना नदी को पार कर यशोदा मां और नंदलाल के पास छोड़ आते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने दुष्टों का नाश करने एवं भक्तों को अभय करने के लिए हीं भूतल पर जन्म पर जन्म लिया था। इस धरती को पाप से मुक्ति दिलाई। इस मौके पर आयोजक रामसागर यादव सपत्नीक, नन्हें पांडे, सोहित पांडे, राकेश पांडेय, दुरविजय यादव, अभय यादव, विवेक यादव, मुकेश यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें!

Leave A Reply

Your email address will not be published.