घपले बाजी में पकड़ी गई निलंबित भ्रष्ट कोटेदार ने आपूर्ति विभाग की टीम पर लगाये मिथ्या आरोप साठ कुंतल से अधिक सरकारी राशन के घपले बाजी में पकड़े जाने पर दर्ज हुआ था कालाबजारी का मुकदमा

घपले बाजी में पकड़ी गई निलंबित भ्रष्ट कोटेदार ने आपूर्ति विभाग की टीम पर लगाये मिथ्या आरोप साठ कुंतल से अधिक सरकारी राशन के घपले बाजी में पकड़े जाने पर दर्ज हुआ था कालाबजारी का मुकदमा


बेटी से अभद्रता लूट के आरोपों में आधा दर्जन अधिकारियों को बनाया पार्टी हाईकोर्ट से भी मिली दुत्कार
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
सलोन/ रायबरेली।( उपभोक्ता खबर) भ्रष्टाचारियों पर ईमानदार अधिकारियों को कार्यवाही करने में किस तरह से आरोप प्रत्यारोपों के दौर को झेलना पड़ता है उसका जीता जागता मिशाल सलोन तहसील क्षेत्र के मटका गांव में हाल ही में साठ कुंतल सरकारी राशन के गबन में पकड़ी गई महिला कोटेदार पर कालाबाजारी का मुकदमा व लाइसेंस निलंबन की निष्पक्ष कार्यवाही से देखने को मिल रहा है शातिराने अंदाज से गरीबों के निवाले से कपट कर प्रतिमाह हजारों रुपयों के सरकारी खाद्यान्न को ग्रामीणों की शिकायत पर पकड़ने गई आपूर्ति राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को देखकर दो बार चालबाज कोटेदार पहले तो टीम देखकर लगातार दो बार घर छोड़कर फरार हो गई तीसरी बार में गई टीम ने काफी मशक्कत के बाद घपलेबाज कोटेदार के अंदर के कमरों से बचा हुआ लगभग 130 कुतंल बरामद किया था जिसकी सारी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने के बाद डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर एसडीएम आशुतोष राय ने घपलेबाज कोटेदार पर मुकदमा दर्ज करवाकर लाइसेंस निलंबित कर दिया किंतु मामले में नया मोड़ उस समय आया जब कुंतलो सरकारी खाद्यान्न में घपलेबाजी करने का जवाब देने के बजाय उल्टा दूसरे क्षेत्र छतोह ब्लाक के आपूर्ति निरीक्षक सलोन ब्लाक के आपूर्ति निरीक्षक एआरओ सहित अन्य अधिकारियों पर बेटी से अभद्रता रजिस्टर व रुपयों की लूट सहित अन्य गम्भीर मिथ्या आरोप लगाकर विभिन्न स्तरों पर शिकायतीपत्र डाल दिया हलांकी इस बावत सलोन तहसील क्षेत्र के एआरओ अनिल कुमार ने कहा की कार्यवाही से बौखलाकर निष्पक्ष कार्यवाही करने वाली टीम पर मिथ्या व मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है वहीं छतोह ब्लाक के आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया की सलोन ब्लाक मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं आता जिससे मेरे जाने का सवाल ही नहीं उठता वहीं सलोन ब्लाक के आपूर्ति निरीक्षक सूर्यकांत चौरसिया ने बताया की जांच टीम को कोटेदार शिवकांती के स्टाक से सरकारी खाद्यान्न कम मिला था जिसकी कोटेदार रही शिवकांती व उसके पति अवधेश कुमार और उसकी पुत्री के सामने तौल कराकर लिखित बयान दर्ज किया गया था वहीं दर्जनों ग्रामीणों ने भी घटतौली राशन काटने व अंगूठा लगवाकर राशन ना देने का लिखित बयान दर्ज कराया था और ग्राम सभा मटका के ही आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिका सहित दो सरकारी विद्यालयों के जिम्मेदारो का भी लिखित बयान दर्ज कर उच्चाधिकारियों को जांच आख्या सौंपी गई थी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कर निलंबन की कार्यवाही की गई है आपूर्ति विभाग पर लगाये गये सारे आरोप सरासर निराधार हैं।
हाइकोर्ट में डीएम एसपी सहित आधा दर्जन अधिकारियों को बनाया था पार्टी मिली दुत्कार
मटका ग्राम सभा की घपलेबाज कोटेदार शिवकांती का सरकारी खाद्यान्न में घपलेबाज कोटेदार शिवकाती का पेशा बना हुआ था कोटेदार शिवकांती पत्नी अवधेश कुमार ने पहले हाईकोर्ट में वाद संख्या 7605 से रिट दायर किया जिसे हाईकोर्ट ने तत्काल 4 अक्टूबर को ही खारिज कर दिया वहीं अपनी बेटी अंशिका मौर्या के नाम वाद संख्या 7687 था जिसमें दो आपूर्ति निरीक्षक थानाध्यक्ष सलोन एआरओ डीएम एसपी सहित कमिश्नर को भी पार्टी बनाया गया था हाईकोर्ट को डबल बेंच ने 6 अक्टूबर को खारिज कर दिया जिसके बाद घपलेबाज बाज निलंबित कोटेदार के गुर्गों में हड़कंप मच गया।