
घर लौट रहे युवक से लाठी डंडों की दम पर बेखौफ दबंगों ने मार-पीट कर लूटा सोने की चैन व रुपए


डलमऊ थाना क्षेत्र के बिझला मऊ की पूरी घटना पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
रायबरेली। (उपभोक्ता खबर) जिले में दबंगों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हो चुके हैं एक ऐसे बेखौफ दबंग जो अपने पैतृक घर से निकल रहे युवक से लाठी डंडों की दम मार-पीट कर गले में पहनी सोने की चैन व रुपयों की लूट कर ली दरअसल पूरा मामला जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र स्थित बिझला मऊ गांव का है जहां के निवासी पीड़ित प्रेम साहू ने बताया की हम अपने परिवार के साथ भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में किराए पर कमरा लेकर रहता है 5 अक्टूबर को पीड़ित प्रेम अपने गांव डलमऊ गया हुआ था रात-भर रुकने के बाद बिझला मऊ गांव से जैसे ही बाहर निकला वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे केवल प्रसाद व संदीप नाम के दो दबंगों ने लाठी डंडों के दम पर पर्स में रखे रुपए व गले में पहनी सोने की चेन छीन लिया और कहा की डलमऊ थाना गये तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा विदित हो की दबंगों ने इससे पहले भी युवक के माता-पिता सहित भाई के लड़के को बेरहमी से पीटा था कोई कार्यवाही ना होने से उनके हौसले बुलंद थे जिसके बाद मनबढ हुए दबंगों ने इस घटनाक्रम को बेखौफ ढंग से अंजाम दे दिया। पीड़ित प्रेम ने एसपी आलोक प्रियदर्शी की चौखट पर शिकायतीपत्र देते हुए आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। अब देखना यह है की डलमऊ पुलिस दबंगों पर कार्यवाही करती है या उन्हें संरक्षण देती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा.?