
घास निकालने खेत गई युवती ने समुदाय विशेष के युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप


सलोन कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज किठावां गांव का है पूरा मामला
देवर के इशारों पर दुष्कर्म के बाद गले में पहनी लाकेट छीनने का भी परिजनों ने लगाया आरोप
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
रायबरेली। जिले में बेखौफ युवक का हौसला इस कदर बुलंद हुआ की खेत में घास काटने गई युवती का हांथ बांधकर बर्बरता के साथ दुष्कर्म किया और उसके परिजनों को फोन पर घिनौने कारनामों की जानकारी भी दे दी दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित महराजगंज किठावां गांव का है जहां के निवासी पीड़िता युवती के परिजनों ने युवती के देवर के इशारों पर रतासों गांव निवासी समुदाय विशेष के युवक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर गले में पहनी लाकेट को भी छीनने का गम्भीर आरोप लगाया है यदि परिजनों की मानें तो पीड़िता की हालत बिगड़ हुई घटना की सूचना पर पहुंची सलोन पुलिस ने मामले को मार-पीट का मामला दिखाकर निपटारा करवाने का प्रयास किया इधर पीड़िता के परिजनों ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर न्याय की गुहार लगा दिया जिस पर सलोन पुलिस ने खबर लिखे जाने तक पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया वहीं दुष्कर्म पीड़िता युवती की हालत नाज़ुक बनी हुई है। हलांकी सलोन थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने आरोपों को संदिग्ध बताते हुए मामले की विधिवत जांच कराये जाने की बात कही है।
*युवती का देवर दिल्ली में है एक दिन पहले मार-पीट का लिखा गया था मुकदमा – सीओ वंदना सिंह*
वहीं इस बाबत सलोन की नवागंतुक तेजतर्रार सीओ वंदना सिंह ने बताया की युवती का देवर दिल्ली में है एक दिन पहले मार-पीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई हुई थी रात में ही मार-पीट का मुकदमा भी लिखा गया है घटना-स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया गया है अब तक में दुष्कर्म के कोई भी साक्ष्य नहीं मिला फिर भी मेडिकल के लिए युवती को भेजने के साथ हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे उसी आधार पर तत्काल न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी।