दो दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर फांसी के फंदे से झूलता मिला शव

0
Spread the love

दो दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर फांसी के फंदे से झूलता मिला शव

 

*बिना फोरेंसिक टीम से जांच करवाये पुलिस शव लेकर हुई रवाना रास्ते में फोरेंसिक टीम ने की जांच*

 

*सलोन कोतवाली क्षेत्र के बेवली गांव का है पूरा मामला हत्या या आत्महत्या की पहेली में उलझी पुलिस*

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

सलोन/रायबरेली। घर से दो दिन पहले से लापता हुए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से बाहर बाग में फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई किंतु हद तो तब पार हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से सम्बन्धित पूंछताछ व बिना फोरेंसिक टीम की जांच का इंतजार किए बाग में फांसी के फंदे से झूल रहे युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना हो गई किंतु कुछ ही क्षण में फोरेंसिक टीम के आने से पुलिस के हांथ पांव फूल गए जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने शव की सील को खुलवाकर हर एंगल से शव का परीक्षण कर साक्ष्य संकलित किया जिसके बाद पुनः शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित बेवली गांव का है जहां का निवासी नैतिक पुत्र दयाराम दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुआ था परिजन लगातार लापता युवक को खोज रहे थे पुलिस को सूचना लापता होने की दिये किंतु लापता युवक की पुलिस ने शुरु में तालाश करना उचित नहीं समझा गुरुवार की दोपहर के बाद जंगल में युवक का फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव मिलने के मामले में कब.? क्यों.? और कैसे.? का पता लगाने का प्रयास नहीं किया बल्की बिना फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार किए शव सील कर ले जा रही थी की सलोन बस अड्डे के निकट फोरेंसिक टीम ने शव ले जा रहे लोडर को रोंक कर हर पहलू से मामले की जांच किया इस पूरे मामले में सलोन पुलिस की कार्यशैली कठघरे में खड़ी है संदिग्धों से पूछताछ ना कर सिर्फ अब तक में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का हवाला सलोन पुलिस देती हुई चली आ रही है।

 

*गम्भीर मामलों में भी मेडिकल व पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का झूंठा आश्वासन देकर मामले को ठंडा कर देती है सलोन पुलिस*

 

पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले देखे गए जिसमें सलोन कोतवाली में तहरीर पड़ते ही बिना तहरीर की जांच किए मुकदमा दर्ज किया गया किंतु हद तब पार हुई जब अभी हाल ही में सलोन कोतवाली क्षेत्र के ही महराजगंज किठावां गांव में रेप पीड़िता युवती अपने साथ बर्बरता के साथ हुए रेप की दास्तां बताती रही किंतु मानवीय संवेदना खो चुकी पुलिस ने रेप पीड़िता युवती की एक ना सुनी आरोपियों को खुलेआम घूमने की छूट दे रखी है वहीं पीडिता न्याय की खातिर जिला मुख्यालय पहुंच अधिकारियों की चौखट की चक्कर काट रही है पुलिस अब तक में सिर्फ मेडिकल रिपोर्ट का ही ठीकरा फोड़ती नजर आ रही है वहीं इस मामले में भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में मामले को ठंडे बस्ते में डालने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है आखिर सलोन पुलिस ऐसा क्यू कर रही है यह एक सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.