गरीबों की मशीहा बने नसीराबाद थानाध्यक्ष राम लखन दीपावली में गरीबों को बांटी मिठाई अपराध को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही खाकी

गरीबों की मशीहा बने नसीराबाद थानाध्यक्ष राम लखन दीपावली में गरीबों को बांटी मिठाई अपराध को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही खाकी


मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
नसीराबाद। (उपभोक्ता खबर )यूं तो पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्योहार मनाया किंतु अगर बात रायबरेली की नसीराबाद पुलिस की करें तो यहां नसीराबाद थानाध्यक्ष रामलखन पटेल ने इंसानियत की मिशाल पेश कर बखूबी से अपना पुलिसिया फर्ज निभाया है दरअसल दीपावली बीते वर्ष परैया नमकसार चौकी क्षेत्र में पटाखे की कोठरी में भींषण विस्फोट हुआ था जिससे जिले तक में हड़कंप मच गया था पूर्व के वर्ष हुई इसी घटना से नसीहत लेकर पुलिस दीपावली से पूर्व ही फुल एक्शन मोड में आ गई दीपावली के दिन पूरी तरह से चप्पे – चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही वहीं दीपावली की संध्या पर गरीबों की बस्तियों में जाकर उनके दुख दर्द में शरीक होकर उन्हें मिठाई बांट कर मानवता की मिशाल पेश की वहीं नसीराबाद के तेजतर्रार थानाध्यक्ष रामलखन पटेल ने गरीबों से कहा की यदि किसी गरीब के पास भोजन नहीं है समस्या में है तो वह भूखों नहीं सोयेगा तत्काल थाना पर आकर अपनी समस्या बतायेगा उसे तुरंत भोजन मुहैया करायेंगे हो कुछ भी किंतु नसीराबाद थानाध्यक्ष रामलखन पटेल की इस कुशल कार्यशैली की ग्रामीण जमकर सराहना करने से नहीं चूक रहे हैं।