
गरीबों की मशीहा बनी सिडकुल चौकी पुलिस दीपावली में गरीबों को बांटी मिठाई अपराध को लेकर रही सतर्क


रिपोर्ट ÷धर्मपाल सिंह
ऊधम सिंह नगर।( उपभोक्ता खबर) यूं तो पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्योहार मनाया किंतु अगर बात ऊधम सिंह नगर के सिडकुल चौकी पुलिस की करें तो यहां पुलिस ने इंसानियत की मिशाल पेश कर बखूबी से अपना पुलिसिया फर्ज निभाया है दरअसल पिछले वर्ष हुई घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी उधमसिंह नगर द्वारा सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया था
जिसको लेकर सिडकुल चौकी पुलिस दीपावली से पूर्व ही फुल एक्शन मोड में आ गई दीपावली के दिन पूरी तरह से चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही वहीं दीपावली की संध्या पर गरीबों को मिठाई बांट कर मानवता की मिशाल पेश की