
थाना प्रभारी ने ग़रीब निराश्रितों एवं असहाय लोगों को बाँटी मिठाई


संतोष कुमार मिश्रा/रायबरेली
रायबरेली जिले के गुरुबक्सगंज थाना प्रभारी प्रवीर कुमार ने ग़रीब असहाय एवं निराश्रितों को दीवाली के अवसर पर मिठाई बाँट कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी आपको बताते चले कि थाना प्रभारी ने सताव के गौरा पार्वती मंदिर में ग़रीब असहाय एवं निराश्रितों को दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई बांटी मिठाई प्राप्त होते ही उनके चेहरे ख़ुशी से खिले उठे थाना प्रभारी के इस कार्य से गरीबों की दीवाली धूम धाम से मन सकी