
दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में


थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोतीपुर के पास स्थित बिट्ट सरकार पुत्र मधु सरकार के खाने के होटल से रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर बैग के अन्दर रखे आधार कार्ड व गाड़ी की आर.सी. व 1800 रूपये नकद का सामान चोरी करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर एफआईआर नं0 205/2023 धारा 457/380 भा0द0वि० का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 09/11/2023 को मुखबिर की सूचना पर रामबाग पेट्रोल पम्प से लगभग 150 मीटर दूरी पर खड़े रवि मण्डल पुत्र स्व0 राजेश मण्डल निवासी प्लान्टेशन वार्ड नं)। थाना दिनेशपुर को पकड लिया । जिसको चैक करने पर उसके कब्जे से एक छोटा साईड बैग के अन्दर 1200 रुपये नकद एक आधार कार्ड ,वाहन की आर.सी. , एक गैस सिलेन्डर इन्डेन गैस सम्बन्धित सामान बरामद हुआ। पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्त दवारा दिनांक 04/11/2023 की रात्रि को ग्राम मोतीपुर के पास स्थित बिट्ट सरकार पुत्र मधु सरकार के खाने के होटल से 1800 रु00 की नकदी व सिलेण्डर भी चोरी करना बताया गया और उक्त चोरी के 600 रुपये नशे आदि में खर्च करना कबूल किया । अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर अभियोग में 411 भा.द.वि. की बढ़ोत्तरी कर विवेचना की जा रही है