लापरवाह लोडर चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर अधेड़ की मौके पर ही हुई मौत

0
Spread the love

लापरवाह लोडर चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर अधेड़ की मौके पर ही हुई मौत

 

उदयपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी लोडर मालिक के विरुद्ध थाना मे परिजनों ने दी तहरीर

 

परसदेपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रिपोर्ट, अनुभव शुक्ला

रायबरेली। जिले में इन दिनों रफ्तार का कहेर थमने का नाम नहीं ले रहा है लोडर चालक की लापरवाही से एक युवक की लोडर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई है दरअसल प्रतापगढ़ जिले के पूरे चन्दी मजरे मुस्तफा बाद थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़ निवासिनी निर्मला देवी ने डीह थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पति राम मिलन यादव उम्र लगभग 45 वर्ष घर से परसदेपुर बाजार मोटर साइकिल संख्या up 72AA7629सेजा रहे थे कि रास्ते में महेश पुर के पास राकेश सरोज पुत्र जगदीश निवासी बरगदही राम नगर कोल मजरे मुस्तफा बाद थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़ लोडर गाड़ी से जोर दार टक्कर मारकर भाग गया जिससे राम मिलन यादव की मौके पर ही मौत हो गई है। चौकी प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर लाश को मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.