विधायक शिव अरोरा ने राष्ट्रपति महोदय द्वारा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से समान्नित किये जाने पर मंजू कैड़ा को उनके निवास स्थान जाकर शुभकामनाएं दी

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने राष्ट्रपति महोदय द्वारा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से समान्नित किये जाने पर मंजू कैड़ा को उनके निवास स्थान जाकर शुभकामनाएं दी, विधायक ने कहा आपकी नर्सिंग क्षेत्र में दी गयी सेवा सरहानीय है

उपभोक्ता खबर, धर्मपाल सिंह

रुद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देकर हाल ही में राष्ट्रीय द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार2022 से समान्नित होने पर मंजू कैड़ा को विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर स्थित उनके भुरारानी निवास पर जाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक शिव अरोरा ने कहा कोरोना काल में आपके द्वारा दी गयी सेवा हो या तम्बाकू निषेध के खिलाफ व्यापक अभियान से लोगो को जगरूक करने का कार्य हो निश्चित रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार से समान्नित होना हम सभी रुद्रपुरवासियो ओर देवभूमि उत्तराखंड के लिये गौरव की बात है। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा आप ऐसी ही समाज हित ओर नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती रहे ऐसी मंगलमय के साथ आपके उज्जवल भविष्य हेतु कामना करते हैं । इस दौरान बलदेव छाबड़ा, विशाल गंगवार, सुमित बांगा, राहुल बिश्नोई, मोहन विश्वकर्मा, केबी सिंहः, स्वाति बांगा, शिल्पी विश्नोई, ललित बिष्ट, बिप्लव सरकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.