बरेली में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर; 23 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

0
Spread the love

बरेली में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर; 23 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

बरेली। (उपभोक्ता खबर) में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए चौराहा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। लगातार तीसरे दिन थाना कोतवाली के तीसरे चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है। उनके साथ कुल 23 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। लाइन से बड़े पैमाने पर दारोगाओं को मौका दिया गया है। बभिया चौकी इंचार्ज सचिन कुमार को जनसुनवाई अधिकारी कैंट बनाया गया है।बरेली। थाना कोतवाली के चौकी इंचार्ज बेलगाम हो गए हैं। कुतुबखाना, बिहारीपुर चौकी इंचार्ज पर एसएसपी ने कार्रवाई की ही थी कि चौकी चौराहा चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार कटियार की कुंडली भी एसएसपी के पास पहुंच गई। पता चला कि वह भी जमीन संबंधी विवेचनाओं में खेल में जुटे हैं।गोपनीय जांच में पुष्टि पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया जिससे खलबली मची है। उनके साथ कुल 23 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। लाइन से बड़े पैमाने पर दारोगाओं को मौका दिया गया है।

किन दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में हुई फेरबदल?

पुलिस लाइंस से दारोगा वेद सिंह को कोतवाली की मठ, पुष्पेन्द्र सिंह को सिविल लाइन, आदित्य सिंह को सुभाषनगर की चौकी सुभाषनगर, जगदीश चंद्र जोशी को प्रेमनगर की आवास विकास, कृपाल सिंह को कानून गोयान, हरवीर सिंह को कैंट की बभिया, विनय कुमार किला की सराय, रामवीर सिंह को भुता की कुआटांडा, महेशपाल सिंह को फरीदपुर की देवरनियां चौकी की कमान सौंपी गई है।पुलिस लाइंस से ही विजय बहादुर सिंह को भोजीपुरा, राजबहादुर सिंह को सुभाषनगर व कमलवीर को थाना कोतवाली भेजा गया है। मठ चौकी इंचार्ज रहे सुभाष कुमार को कुतुबखाना, कानून गाेयान से राहुल शर्मा को चौकी चौराहा, सिविल लाइन से नैपाल सिंह को बिहारीपुर, अशरफ खां छावनी से आनंद प्रकाश को जिला अस्पताल, जिला अस्पताल से अशोक कुमार को अशरफ खां छावनी, कस्बा आंवला चौकी से मोहित चौधरी को नकटिया, चंद्रवीर को कुआटांडा से करगैना चौकी की कमान सौंपी गई है।आवास विकास से संजीव कुमार त्यागी को प्रेमनगर थाने, एंटी गो-तस्करी सेल से बलवीर सिंह को चौकी कस्बा आंवला बनाया गया है। बभिया चौकी इंचार्ज सचिन कुमार को जनसुनवाई अधिकारी कैंट बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.