प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने NHAI पाइपलाइन प्रोजेक्ट से प्रभावित दुकानों की समस्याओं का किया निस्तारण

0
Spread the love

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने NHAI पाइपलाइन प्रोजेक्ट से प्रभावित दुकानों की समस्याओं का किया निस्तारण

उधमसिंह नगर: (उपभोक्ता खबर) प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने आज सिब्बल सिनेमा, सब्ज़ी मंडी, और मेन बाज़ार में NHAI के पाइपलाइन प्रोजेक्ट से प्रभावित दुकानदारों की समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास मित्तल और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा से दूरभाष पर बातचीत की।

शर्मा ने तत्काल प्रभाव से एई अजय चंद और जेई गौरव सिंह को मौक़े पर बुलाया और व्यापारियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण कराया, जिससे प्रभावित दुकानदारों को राहत मिली।

 

शर्मा ने इस दौरान कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए वह हमेशा तत्पर हैं और सरकार के विकास कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।व्यापारियों ने इस त्वरित कार्रवाई और समर्थन के लिए प्रदेश मंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार खनिजों तिलक बांगा राजकुमार बांगा राज कृष्ण खुराना जगदीश सुखीजा पंकज बांगा अनमोल खुराना कृष्ण पाल खुराना संदीप मनोचा देवेंद्र शर्मा जितेंद्र शर्मा मुल्खराज सुखीजा पारस गाबा सतीश शर्मा मलखान शर्मा केतन बांगा हरीश आहूजा तुसार आहूजा अश्वनी दुनेजा ओम प्रकाश कुणाल बांगा सरजू सिंह बबलू सिंह अमरीक सिंह अनिल बांगा अंकुर आहूजा राजीव मनोचा गुरमीत सिंह नवनीत सिंह रोहित बत्रा वंश कुमार राजेंद्र कुमार पंकज सागर ओमवीर सागर सुरेंद्र राजपूत पंकज कोहली रोहित कोहली अनुज पाठक विजय तोमर आदि थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.