रात्रि में चोरी की फिराक में घूम रहे दो शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

0
Spread the love

रात्रि में चोरी की फिराक में घूम रहे दो शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

रूद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत दिनांक 11. 2. 2024 की रात्रि में गश्त के दौरान विलासपुर रोड के पास संदिग्ध अवस्था में दो अभियुक्तगणों को दबोचा गया। जिनके कब्जे से एक-एक अदद अवैध तमंचा व चाकू बरामद हुआ दोनों ही अभियुक्त बिलासपुर क्षेत्र के शातिर चोर हैं जो पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं। अभियुक्त गणों द्वारा सख्ती ने पूछताछ पर बताया कि वे नशे के आदी हैं आजकल वह बिलासपुर क्षेत्र से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी कर रहे हैं आज भी वह बैटरी चोरी करने रुद्रपुर सेल टैक्स आफिस के परिसर में खड़ी सीज गाड़ियों से बैटरी चोरी करने के फिराक में थे।कोतवाली रुद्रपुर पर दोनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.