फरीदपुर बरेली। नगर के स्टेशन रोड स्थित चंगा मॉल कान्वेंट स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और दवाएं प्राप्त की।

0
Spread the love

फरीदपुर बरेली। नगर के स्टेशन रोड स्थित चंगा मॉल कान्वेंट स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और दवाएं प्राप्त की।

रविवार को नगर पालिका परिषद के सभासद रणजीत सिंह चौहान व अमित प्रताप सिंह चौहान एडवोकेट द्वारा स्टेशन रोड स्थित छगामल कान्वेंट स्कूल में देव प्राइमस मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बरेली के अनुभवी डाक्टरो द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन एमएलसी कुबर महाराज सिंह ने फीता काटकर किया। अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र से आए विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें दवाई वितरित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने जांच शिविर में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और दवाइयां प्राप्त की। शिविर में पालिका अध्यक्ष शराफत जारी वाले,पूर्व ब्लाक प्रमुख रविंद्र सिंह यादव ,पूर्व डीजीसी क्राइम रविंद्र सिंह चौहान, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, बरेली कॉलेज बरेली छात्र संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह नीटू, उदयवीर सिंह देवेंद्र सिंह परमार सोहनलाल शर्मा योगेंद्र शर्मा शिक्षक अनुज शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.