
राजस्व परिषद से स्टे होने के बावजूद दिन – रात लाखों की भूमि में अवैध निर्माण करने में जुटे भूमाफिया


सलोन तहसील क्षेत्र का पूरा मामला पुलिस व राजस्व कर्मियों की संरक्षण से बेखौफ हुए भूमाफिया
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
रायबरेली। जनपद में भूमाफियों और प्रशासन की गठबंधन से आये दिन सुरक्षित जमीनों के साथ – साथ गरीब व असहाय तबके के ग्रामीणों की भूमि धरी जमीनें भी भूमाफियों की भेंट चढती जा रही हैं। और तो और भूमाफियों की जुगलबंदी इस कदर हावी है की राजस्व परिषद लखनऊ के आदेश को भी ठेंगा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला जिले के सलोन तहसील क्षेत्र स्थित रामचेरा मजरे जौदहा से निकल कर सामने आया है। जहां के निवासी छोटेलाल ने बताया कि 1351/1616 के साथ – साथ ग्राम सभा की भी 1350/2 पर गांव के ही जैन साहब, शंकर, सुभाष, विकास, नाम के कुछ भूमाफिया किस्म के व्यक्ति अवैध कब्जा कर रहे थे जिस पर उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद लखनऊ में वाद दायर किया गया आर ई वी 49/2024 के वाद में 29/01 2024 को स्थगन आदेश पारित कर दिया। जिसके बाद कुछ दिन तो निर्माण कार्य रुका रहा किंतु हाल ही में अवैध निर्माण का कार्य एक बार फिर से धड़ल्ले से शुरू हो गया पीड़ित ने जब राजस्व परिषद से पुनः गुहार लगाई तो डीएम के नाम एक पत्र भी जारी हुआ किंतु हद की बात यह है की यदि पीड़ित की मानें तो मौके पर भूमाफिया बेखौफ ढंग से अवैध निर्माण के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। अब देखना यह है की लाखों रुपए की भूमि पर हो रहे इस अवैध निर्माण को जिम्मेदार रुकवा कर राजस्व परिषद न्यायालय के आदेश का पालन करवा पाते हैं या फिर भूमाफिया अपने मंसूबों में कामयाब हो जायेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।