अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जनपद पीलीभीत में मेगा इवेंट *अनंता* का आयोजन जिलाधिकारी  संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गाँधी सभागार में किया गया

0
Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जनपद पीलीभीत में मेगा इवेंट *अनंता* का आयोजन जिलाधिकारी  संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गाँधी सभागार में किया गया

जिसका संचालन सुवर्णा पाण्डेय महिला कल्याण अधिकारी द्वारा अधिकारीगण व महिलाओं का स्वागत एवं अभिनन्दन औऱ सभी को *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस* की बधाई देते हुए प्रारम्भ किया किया गया, इसी क्रम में उपस्थित महिलाओं ने अपने जीवन के कुछ अनुभव साझा किये औऱ कहा कि आज हम घर से निकलकर जबसे स्वयं सहायता समूह से जुड़े हैं न केबल आत्मनिर्भर महसूस कर रहे हैं बल्कि अपनी पहचान भी बनाई है, अपर जिलाधिकारी  पूनिया  ने कहा कि देश भर में 12 मिलियन स्वयं सहायता समूह हैं जिनको 88% महिलाएं चला रही हैं एवं महिलाओं को बधाई दी साथ ही उनको कुछ ऐसे सुझाव दिए जो एक महिला होने के नाते दैनिक जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं उन्होंने कहा कि हम कामयाब हो औऱ आसमान में उड़े अच्छी बात है लेकिन हमारे पैर जमीन पर होने चाहिए क्योंकि एक महिला का घर, समाज से लेकर देश के उज्जवल भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रखती है इसलिए हम एक मां के रूप में अपनी संतान को राष्ट्रवादी बनाये उसको संस्कार दें जिससे वह हमारा नाम रोशन करने के साथ ही देश का भी उत्थान करें, इसी क्रम में डी. सी. श्रीमती वंदना जी ने भी अपने व्यक्तिगत जीवन के संघर्ष से जुड़े अनुभव साझा किए उनके द्वारा बताया कि वह चार बहन हैं औऱ सभी अच्छे पद पर कार्यरत हैं जो उनके आस पास के वातावरण व रिश्तेरदारों में एक उदाहरण हैं कि बेटियां बेटों से कम नहीं, इसी के साथ समस्त अधिकारी व महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किये किसी ने महिला को लक्ष्मीवाई तो किसी ने दैवीय शक्ति कहकर सम्बोधित किया सुश्री प्रगति गुप्ता जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि महिला चाहे तो कुछ भी असंभव नहीं घर, ऑफिस, व रिश्ते सबका बेहतर प्रबंधन जानती हैं उपस्थित महिलाओ को औऱ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी कहा कि स्वयं भी आगे बढे औऱ अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए जिलाधिकारी ने समस्त महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा हम सभी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहें अच्छा सोचे एवं आगामी चुनाव में सभी महिलाएं मतदान करने के लिए भी शत प्रतिशत आगे बढे इसी के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व विभिन्न महिला अधिकारीगण महिला कल्याण विभाग की समस्त टीम को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्रीमती ऋतु पूनिया, जिला प्रोबशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, वंदना डी. सी. एन. आर. एल. एम., अंकिता डीसी स्वयं सहायता समूह, प्रतिभा डी. एस. टी. ओ., अन्नपूर्णा युवा कल्याण विभाग बी. आर. सी, रूपा विष्ट थाना अध्यक्ष गजरौला, सोनम इंटेलिजेन्स व्यूरो, खंड विकास अधिकारी मरोरी मृदुला, शीला अशुलिपिक, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पूर्णिमा पाण्डेय, महिला कल्याण विभाग से राजकुमार पाण्डेय, मीनाक्षी पाठक, रामदीप कौर, सुवर्णा पाण्डेय, तृप्ति मिश्रा, मृदुला शर्मा, जयश्री, कर्मा राव, प्रदीप, मनोज शुक्ला, संजय, सत्यपाल, एवं ग्राम प्रधान निरमा, तराना कोटेदार एवं स्वयं सहायता समूह से सम्मानित समूह सखी औऱ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.