खटीमा बाढ़ से प्रभावित लगभग 250 लोगों का निशुलकु स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

0
Spread the love

खटीमा बाढ़ से प्रभावित लगभग 250 लोगों का निशुलकु स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

उधम सिंह नगर। खटीमा, (उपभोक्ता खबर) मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाo के सी पंत सर ब डाo वी पी सिंह के निर्देश के क्रम में अनुसार आर वी एस के टीम ए और बी के द्वारा बनखंडी मंदिर चकरपुर में बाढ़ से प्रभावित लगभग 250 लोगों का निशुलकु स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाइयां वितरण की गई, चोट एवम घायल अवस्था में आए लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया , बाढ़ के बाद होने वाली संक्रमित बीमारियों के बारे में उचित सलाह दी गई टीम में डाoदेश दीपक गौड़ डाoशैलजा पांडे ,आरकेएसके काउंसलर विजेता पांडे और नर्सिंग अधिकारी नूपुर पांडे व निर्मला धामी के साथ फार्मासिस्ट अनीता कठायत स्वास्थ्य जांच शिवर में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.