वारेंटियों के  खिलाप थाना पंतनगर पुलिस बड़ी कार्यवाही वारंटी की चल संपति की जप्त  

0
Spread the love

वारेंटियों के  खिलाप थाना पंतनगर पुलिस बड़ी कार्यवाही वारंटी की चल संपति की जप्त

पंतनगर। (उपभोक्ता खबर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधम सिंह नगर द्वारा वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पंतनगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पंतनगर के नेतृत्व में चौकी सिडकुल थाना पंतनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक- 09/ 07/ 2024 को माननीय न्यायालय  द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी जनपद नैनीताल के आदेशानुसार एक वारंटी के फरार रहने के कारण अभि0 के सरकारी आवास से चल संपति जप्त की गई l

 

अभियुक्त

राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी पुत्र हरि नारायण त्रिपाठी निवासी हाल – टेक्नीशियन 220 k v सब स्टेशन ओ and 19 डिवीजन सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर

संबंधित फौ0 परिवाद संख्या 4193/2017

धारा 138 Ni Act थाना मुखानी हल्द्वानी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.