थाना पंतनगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ एक आरोपियों को किया गिरफतार 

0
Spread the love

थाना पंतनगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ एक आरोपियों को किया गिरफतार

पंतनगर।( उपभोक्ता खबर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), क्षेत्राधिकारी पंतनगर एवं प्रभारी निरीक्षक पंतनगर द्वारा थाना स्तर पर सिडकुल औधौगिक क्षेत्र में हो रही मोटरसाईकल चोरी की रोकथाम हेतू टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा चोरी की घटनाओं से सम्बंधित लगभग 150 से अधिक CCTV फुटैज का अवलोकन व संदिग्धो से पुछताछ की गई । उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिए गऐ दिशा निर्देशो के पालन में थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्धो पर नजर रखी जा रही है । दिनांक 25/05/2024 को वोल्टास कम्पनी सिडकुल के पास से मोटरसाईकल पर सवार व्यक्ति जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकल घुमाकर वापस जाने लगा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया । जिसने अपना नाम गुलवेश हुसैन पुत्र अब्दुल हसन निवासी वार्ड न0 06 मस्जिद कलौनी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर वर्ष-20 वर्ष बताया । सख्ती से पुछताछ में पकडे गए व्यक्ति द्वारा सिडकुल क्षेत्र से मोटरसाईकल चोरी की वारदातो को अंजाम देना बताया तथा बताया कि उसने मोटरसाईकलो को वन शक्ति मन्दिर की ओर झाडियों में सिडकुल में ही छिपा कर रखा है अभियुक्त की निशादेही पर चोरी की 02 अन्य मोटरसाईकल बरामद की गई । अभियुक्त को वन शक्ति मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया थाना पंतनगर द्वारा मोटरसाईकल चोरो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डागी थाना पंतनगर उधम सिंह नगर, उ0नि0 प्रदीप कोहली चौकी प्रभारी सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर ,उ0नि0 सतीश बाबू चौकी सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर

कांस्टेबल नितिन कुमार,पकज पोखरियाल,चौकी सिडकुल थाना पंतनगर उधम सिंह नगर शामिल रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.