
ग्राम ।प्रधान वा उनके लड़के प्रधान होने के नाते गांव के लड़के के साथ कर रहा है दबंगई


बंगाली समुदाय के व्यक्तित्व है तथा दिनांक 18/05 /2024 को ग्राम चांदीया हजार में कीर्तन कार्यक्रम में भाग लेने गए थे जिसमें काफी गांव के लोग उपस्थित थे तभी पुरैनातालुक महाराजपुर के ग्राम प्रधान राम प्रसाद वा उसके लड़के उत्तम राय बलराम राय तथा आकाश राय तथा कुछ दबंग लोगों को लेकर कीर्तन मंडल के ग्राउंड में आए शराब के नशे में उत्तम ने अपने गाड़ी से दबागाई। दिखाते हुए अपने वाहन से ।पलास मंडल के वहन को आगे से टक्कर मार दी यहां लोग अपनी दबंगई से गाली गलौज तथा फिर देख लेंगे की धमकी देकर चले गए तथा अगले दिन उक्त सभी लोग एक राय मिश्रा बनाकर शराब के नशे में लोहे की राड तथा धार धार हथियार लेकर असलाओ से लैस होकर प्रार्थी गणों के घर में घुस आए तथा गंदी-गंदी गालियां दी वह जान से मारने की नीयत से अपने बहन को लेकर दुकान वा घर के सामने आए उक्त घटना को काफी लोगों ने देखा तथा सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गया मौजूद लोग घटना के बचाव किया प्रार्थी ने थाने पर प्रार्थना पत्र भी दी तथा उसके पश्चात उक्त लोग दबंगई होने के कारण प्रति गणों का जान माल का खतरा बना हुआ है प्रतिगन आज पुलिस
अधीक्षक महोदय से प्रार्थना पत्र देकर दबंगई प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार। लगाई ।