प्रीत बिहार में स्कूल बस से हुई 7 वर्ष के बच्चे की मृत्यु पर विधायक शिव अरोरा ने परिजनों को हर सम्भव मदद के लिये आश्वस्त किया, पुलिस को चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिये कहा

प्रीत बिहार में स्कूल बस से हुई 7 वर्ष के बच्चे की मृत्यु पर विधायक शिव अरोरा ने परिजनों को हर सम्भव मदद के लिये आश्वस्त किया, पुलिस को चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिये कहा


धर्मपाल सिंह
रुद्रपुर।( उपभोक्ता खबर )आज सुबह प्रीत बिहार क्षेत्र में स्कूल बस द्वारा एक 7 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जिसकी सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा घटना स्थल पर पहुँचे जहां बड़ी संख्या में परिजनों के साथ लोगो के बीच मे भारी आक्रोश नजर आया , वही विधायक शिव अरोरा ने मृतक बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया ओर बोले निश्चित रूप से यह घटना बेहद पीड़ादायक है जिस प्रकार से उस मासूम की मृत्यु हुई यह परिवार के लिये न सहने वाले वाला दुख है, विधायक ने परिजनों को कहा वह हर प्रकार से उनके साथ खड़े हैं और इस घटना में स्कूल बस चालक की घोर लापरवाही नजर आयी है जिसपर मोके पर विधायक शिव अरोरा ने कोतवाल विक्रम राठौर को चालक के खिलाफ आपराधिक मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा साथ ही पुलिस ने भीड़ को आक्रोशित देख बस चालक को गिरफ्तार कर लिया , वही सड़क दुर्घटना बीमा के तहत पुलिस को रिपोर्ट तैयार करने को कहा जिससे पीड़ित परिवार को मदद मिल सके और परिवार की सहमति के आधार पर मौके पर स्कूल स्वामी को बुलाकर आर्थिक मदद भी करवाई ओर विधायक ने परिजनों को कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आपको आर्थिक सहायता दिलवाई जायेगी। बस चालक बिना कन्डेक्टर के गाड़ी चला रहा था जिससे यह घटना घटित हुई। विधायक बोले स्कूलों को हर कालोनी हर आंतरिक मार्गो से गुजरना होता है जिसको लेकर सावधानी बरतनी चाहिए ऐसी घटना भविष्य में बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी। विधायक शिव अरोरा ने परिवार को हर सम्भव मदद हेतु आश्वस्त किया और वह हर तरह से परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान मण्डल सीओ सिटी अनुषा बडोला, कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई कमल हसन, एस आई सन्दीप शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, सुनील यादव, भीमसेन गुप्ता, जितेंद्र मौर्य, रवि दिवाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।