स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का नशा तस्करी पर प्रहार, भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी.02 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

0
Spread the love

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का नशा तस्करी पर प्रहार, भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी.02 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ ने एक बार फिर से अंतरराज्यीय ड्रग–तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 1 किग्रा 06 ग्राम स्मैक किया बरामद ।।

बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 01 करोड़ रु. रुपए आंकी गई कीमत

गिरफ्तार अभियुक्तगण कई वर्षो से स्मैक की तस्करी में थे संलिप्त उ0प्र0 से उत्तराखण्ड के सीमावर्ती इलाकों में कर रहे थे सप्लाई।

अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर थे, एसटीएफ की रडार पर।।

 

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में कल एस.टी.एफ/एएनटीएफ टीम द्वारा थाना खटीमा पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्राअंतर्गत 02 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 01 किग्रा 06 ग्राम अवैध स्मैक की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया गया कि उन्हें यह स्मैक बरेली से खरीद कर खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को बेचना था। एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी व किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।

 

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि टीम द्वारा कल खटीमा क्षेत्र से 02 अन्तराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से अब तक की रिकार्ड स्मैक 01 किग्रा की बरामदगी की गयी है। नशे के इस नेटवर्क पर एसटीएफ की कुमायूँ टीम एक माह से काम कर रही थी। गिरफ्तार तस्कर बरेली में अलीगंज के रहने वाले हैं और लम्बे समय से ड्रग की तस्करी कर रहे थे इनके द्वारा बरामद ड्रग बरेली के ही एक बड़े ड्रग डीलर से लायी गयी है जिसकी पूरी जानकारी टीम द्वारा जुटा ली गयी है। अगर पिछले कई वर्षो में पुलिस द्वारा ड्रग की बरामदगी पर नजर डालें तो ये अब तक की रिकार्ड बरामदगी है। एस.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.