
शर्मनाक: न्याय मांगने गये फरियादी दंपति के गाल पर एसडीएम ने सिपाही से लगवाये थप्पड़


दम्पत्ति के भूमिधरी जमीन पर सफाई कर्मी को कब्जा दिलवाने का दबाव बना रहे थे एसडीएम व डीह थानाध्यक्ष
डीह थाना क्षेत्र के सादी पुर कोटवा गांव के निवासी थे पीड़ित न्यायालय से पारित था स्थगन आदेश
ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला
सलोन/ रायबरेली। अखबार में छपी इस तस्वीर को जर जरा गौर से देखिए! यह उन पीड़ित दंपत्ति की तस्वीर है जिनका कसूर सिर्फ इतना था कि अपने घर से चल कर न्याय की आस लगाते हुए इस दंपति ने सलोन में तैनात तानाशाह कार्यशैली से सुर्खियों में आये उप जिलाधिकारी आशुतोष राय के सामने न्याय की गुहार लगा दी! शायद इन दंपति को यह पता नहीं था कि उसकी ही अपनी भूमिधरी जमीन पर सहकारी महकमें में कार्यरत सफाई कर्मी को अनाधिकृत कब्जा दिए जाने के प्रस्ताव को ठुकराने पर न्याय की बजाय गाल पर थप्पड़ लगाने का तानाशाही हुक्म उपजिलाधिकारी आशुतोष राय द्वारा जारी कर दिया जाएगा जी हां! ऐसा ही कुछ नजारा सलोन तहसील परिसर में देखने को मिला विदित हो की सूबे की सत्ता सीन योगी सरकार भले ही फरियादियों से मित्रवत व्यवहार निभाने कि आए दिन अफसरों को नसीहत देती हो किंतु जिले की सलोन एक ऐसी तहसील जहां पर अधिकारी भले ही बदलते हों किंतु भ्रष्टाचारी व तानाशाही भरी कार्यशैली बदलने का नाम नहीं ले रही है बताते चलें कि डीह थाना क्षेत्र स्थित सादी पुर कोटवा गांव के देशराज व उसकी पत्नी ने बताया की मेरी भूमि धरी जमीन का एक सफाई कर्मचारी ने कूट रचित तरीके से बैनामा करवा लिया था इस कृत्य की जानकारी होते ही दीवानी न्यायालय में वाद योजित किया गया जिसके बाद न्यायालय से उस भूमि में स्थगन आदेश पारित कर दिया गया और सफाई कर्मचारी द्वारा करवाया गया बैनामा भी निरस्त कर दिया गया किंतु अपनी नौसिखिया भरी कार्यशैली से चर्चित डीह के थाना अध्यक्ष जीतेंद्र के कानों में सिक्कों की खनक गई और उप जिलाधिकारी कार्यालय सलोन में बैठकर सफाई कर्मचारी द्वारा करवाए गए बैनामे के निरस्त होने व सम्बंधित भूमि में स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद सफाई कर्मचारी व भू स्वामी दम्पत्ति को एसडीएम आशुतोष राय के सामने पेश कर दिया जिस पर न्याय करने की बजाय हाल ही में गैर जनपद से आकर सलोन तहसील में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात एसडीएम आशुतोष राय ने अपनी तानाशाही कार्यशैली का परिचय देते हुए डीह थाना में तैनात एक सिपाही को पत्नी के साथ आये युवक की गाल पर तमाचा मारने का तानाशाही हुक्म दे दिया जिस पर सिपाही ने पीड़ित देशराज की गाल पर थप्पड़ों की बौछार कर दी पीड़ित की पत्नी के शोर शराबा मचाने पर किसी तरह एसडीएम आशुतोष राय का पारा नर्म पड़ा और जनता की रक्षा की शपथ लेकर खाकी पहनने वाले थानाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह के सामने थप्पड़ों से पिटे लाचार पीड़ित दम्पत्ति बिलखते हुए अपने घर को रवाना हुए यह गमगीन दृश्य देखकर हर कोई द्रवित हो गया। अब देखना यह है की अफसर के रुप में गुंडों की भूमिका अदा करने वाले साहबों पर जिले की तेजतर्रार डीएम माला श्रीवास्तव शिकंजा कसने में कामयाब हो पायेंगी या नहीं यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है।