पत्रकार से हाथापाई व लूट करना भ्रष्ट प्रधान को पड़ा भारी गंम्भीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज भ्रष्टाचार व अवैध निर्माण की खबर चलते ही प्रधान बना गुंडा लूट की घटना को दिया अंजाम

पत्रकार से हाथापाई व लूट करना भ्रष्ट प्रधान को पड़ा भारी गंम्भीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज


भ्रष्टाचार व अवैध निर्माण की खबर चलते ही प्रधान बना गुंडा लूट की घटना को दिया अंजाम
*नसीराबाद थाना क्षेत्र के रामपुर टोंढी का है अभद्र प्रधान पत्रकार को धोखे से बुलाया था घर
नसीराबाद थानाध्यक्ष ने निष्पक्ष कार्यशैली का दिया परिचय तत्काल दर्ज किया मुकदमा
ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला रायबरेली
नसीराबाद/ रायबरेली। जिले में इन दिनों साहबों की सरपरस्ती से दर्जनों ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार को खुल्लमखुल्ला अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं एक ऐसा भ्रष्ट प्रधान जो की सरकारी जमीन पर भूमाफिया बनकर अवैध कब्जा कर रहा था और उसी बीच नाली में पीले ईंटों व घटिया मसालों से निर्माण करवा कर भ्रष्टाचार को सफलता पूर्वक अंजाम दे रहा था इसी बीच इस करतूत की नसीराबाद थाना क्षेत्र के निवासी स्थानीय पत्रकार ने खबर अखबार में प्रकाशित कर दी जिससे खफा होकर भ्रष्ट प्रधान ने वार्ता करने के लिए उस पत्रकार को घर में बुला लिया और गुंडा बनकर पत्रकार के साथ मार-पीट करने के बाद लूट जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया फिर क्या था पत्रकार व प्रधान दोनों पक्ष नसीराबाद थाना में आ धमके। पत्रकारों की भीड़ भी थाना पर एकत्र हो गई पत्रकार संघ में यह घटना आग की तरह फैलते ही हड़कंप मच गया और घटना को लेकर भारी आक्रोश दिखा इतने में भ्रष्ट प्रधान की तरफ से कुछ सत्ताधारी नेताओं के भी दबाव आने लगे बिना घटना को जाने प्रधान संघ ने भी जोर लगाया किंतु नसीराबाद थानाध्यक्ष राकेश आनंद ने अपनी कुशल व निष्पक्ष कार्यशैली का परिचय देते हुए तत्काल दबंग प्रधान,प्रधानपति समेत प्रधान पुत्रों के विरूद्ध मारपीट,लूट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मामले की विवेचना सीओ सलोन को सौंपी गई है। दरअसल नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित भटपुरवा मजरे रायपुरटोड़ी निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र रामकुमार एक अखबार में समाचार संकलन हेतु पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि पूर्व में खबर चलाने से रंजिश के चलते आरोपी अनीता साहू पत्नी हनुमान प्रसाद,हनुमान प्रसाद पुत्र बैजनाथ,मथुरा व पिंकू पुत्रगण हनुमान प्रसाद ने खबर से सम्बन्धित जानकारी देने देने की बात कहकर धोखे अपने घर बुलाया,जहां एक राय होकर आरोपियों ने पीड़ित पर योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला बोल दिया।साथ ही आरोपियों ने पीड़ित पत्रकार की जेब में रखे नकदी समेत गले में पहनी सोने की चैन भी लूट लिया।आरोपियों द्वारा किए गए अचानक हमले से पीड़ित पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर हालत में पीड़ित को सीएचसी नसीराबाद भेजा गया था वहीं इस बावत तेजतर्रार नसीराबाद थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि पत्रकार की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। हालांकि पत्रकार संघ में अब भी इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है भ्रष्ट प्रधान व उसके परिजनों की गिरफ्तारी के साथ ही उसके द्वारा ग्राम सभा में कराये गये प्रत्येक कार्यों की जिलास्तरीय टीम से जांच व कार्यवाही कराने को लेकर ग्रामीण पत्रकार समाज कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुहीम छेड़ने का ऐलान कर दिया है।