
इमाम हुसैन की याद में रुद्रपुर पीजी कॉलेज में लगाया गया छबील


रुद्रपुर पीजी कॉलेज में इमाम हुसैन की याद में छात्रों द्वारा छबील का आयोजन किया गया और राहगीरों को और छात्र छात्राओं को शरबत पिलाया गया और मुल्क के लिए आ अमन और सुकून के लिए दुआएं की इस मौके पर लकी खान, गुफरान खान, रियाज सैफी, नाजिश, इमरान, पूर्व छात्र उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम, अयान मंसूरी, आदि लोग उपस्थित रहे